हल्द्वानी: चंपावत उपचुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. कल (31 मई) चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान होगा. बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद मैदान में हैं. वहीं, कांग्रेस की तरफ से निर्मला गहतोड़ी मैदान में है. इसी के साथ केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दावा किया है कि चंपावत उपचुनाव में बीजेपी ही अपनी जीत दर्ज कराएंगी.
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत उपचुनाव में जनसमर्थन मिल रहा है, उससे विपक्ष बौखलाहट में है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसीलिए कांग्रेस इस चुनाव में बीजेपी सरकार पर तरह-तरह के आरोप लगा रही है.
पढ़ें- चंपावत उपचुनाव: मतदान से पहले बनबसा पहुंचे सीएम धामी, वोटिंग के लिए लोगों को किया प्रेरित
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर विपक्ष जीता को ईवीएम सही और हारा तो उनके नेता ईवीएम को दोष देते हैं. कांग्रेस की तरफ से सवाल उठाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस चुनाव में जीत के लिए यूपी के सीएम योगी का सहारा ले रहे हैं. इस पर अजय भट्ट ने कहा कि योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड मूल के हैं और उनको यहां से लगाव है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी उनके अपने हैं. इसलिए वह उनके चुनाव प्रचार में यहां आए, इस तरह का विपक्ष का आरोप प्रत्यारोप लगाना उचित नहीं है.
उन्होंने कहा कि चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारी मतों से जीतने जा रहे हैं. क्योंकि वहां की जनता विधायक नहीं मुख्यमंत्री को चुन रही है. क्योंकि पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री रहते हुए चुनाव लड़ रहे हैं और लोगों को चंपावत की जनता के साथ-साथ उत्तराखंड की जनता को मुख्यमंत्री से काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में वहां की जनता धामी मुख्यमंत्री को भारी बहुमत से जीता रही हैं.