रामनगर: शहर में तीन दिवसीय महिला बास्केटबॉल अंडर-19 प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है. प्रतियोगिता में उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों जैसे हरियाणा, दिल्ली की भी कई महिला टीमों ने प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन किया.
प्रतियोगिता में दिल्ली से शामिल होने आई मानसी तिवारी ने रामनगर के आयोजकों को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि इसमें 6 अलग- अलग राज्यों से टीमें प्रतिभाग करने आईं है. प्रतियोगिता के आयोजक संजय रावत ने बताया कि रामनगर क्षेत्र में पिछले लंबे समय से महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो रहा था, जिसको लेकर उनकी ओर से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है.
यह भी पढ़ें-लालकुआं में अवैध लकड़ी बरामद, वाहन किया गया सीज
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन रामनगर महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में किया जा रहा है. प्रतियोगिता का समापन शनिवार को किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ ही नगद धनराशि भी प्रदान की जाएगी.