रामनगर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप का उत्तराखंड में कोई वजूद नहीं है. विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी संपूर्ण उत्तराखंड से एक भी सीट नहीं जीत पाएगी. साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा.
पढ़ें: विधायक महेश नेगी मामले पर गरमायी राजनीति, विपक्ष हुआ हमलावर
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस के सामने आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं है. आप को आने वाले चुनाव में यह सामने दिख भी जाएगा. उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भी निशाना साधा और कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके ही विधायक नाराज चल रहे हैं और लगातार आवाज उठा रहे हैं कि सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है. साथ ही उन्होंने बेलगाम अफसरशाही पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत अफसरशाही को लगाम लगाने में नाकाम साबित हुए हैं. भ्रष्टाचार उनकी सरकार में चरम सीमा पर है. ऐसे में त्रिवेंद्र सिंह रावत को नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि उनके विधायकों का उनपर अब विश्वास नहीं रहा.