हल्द्वानी/रामनगर: नैनीताल जिले के हल्द्वानी और रामनगर में रविवार को आत्महत्या की कोशिश के दो अलग-अलग मामले सामने आए है. दोनों ही घटनाओं में युवकों ने नहर में छलांग लगाकर आत्मत्या का प्रयास किया. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते दोनों को बचा लिया. जिसमें से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मोबाइल के लिए आत्महत्या की कोशिश
पहला मामला हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र का है. यहां गौला बैराज से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी. इस दौरान मौजूद लोगों ने मौके पर मौजूद जल पुलिस के जवान मनोज बहुखंडी को मामले की सूचना दी. बहुखंडी ने भी बिना देर किए नदी में छलांग लगा दी और युवक को बचा लिया है. जानकारी के मुताबिक युवक हल्द्वानी के बैलेंजी जाल रहने वाला है. मोबाइल को लेकर उसकी मां से कहासुनी हुई थी. उसी बात से नाराज होकर आत्महत्या के लिए नदी में छलांग लगाई थी. बता दें कि बहुखंडी अभी तक 50 से ज्यादा लोगों की जान बचा चुके हैं.
पढ़ें- HC ने दिए पुलिसकर्मियों के खिलाफ CBI जांच के आदेश, फर्जी केस में फंसाने का है आरोप
युवक की हालत गंभीर
दूसरा मामला रामनगर क्षेत्र का है. यहां रामनगर बाइपास पर बने नए पुल के ऊपर से एक युवक ने कोसी नदी में छलांग लगा दी. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद एक युवक की नजर उस पड़ गई थी. उसने भी नदी में कुदकर युवक को बाहर निकाला. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से युवक को संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लेकर गई. डॉक्टर मनीभूषण पंत ने बताया कि युवक का नाम रवि है, जिसकी उम्र 22 साल है. रवि रामनगर के मोतीमहल का रहने वाला है. उसके सिर और दोनों पैरों में चोट आई है. उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.