रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में बने रेस्क्यू सेंटर में दो बाघों को इलाज के लिए लाया गया है. इनमें से एक बाघ घायल है. एक बाघ वन प्रभाग तराई केंद्रीय रानीबाग से लाया गया है. दूसरा बाघ नैनीताल के जू से लाया गया है. घायल बाघ का रेस्क्यू सेंटर में इलाज किया जा रहा है.
बता दें, पहला बाघ हल्द्वानी तराई केंद्रीय वन वृत्त में घायल हुआ था. उसकी पीछे की टांग टूटी हुई है. दूसरा बाघ नैनीताल के जू में रखा गया था, जिसके लिए वहां पर जगह कम होने पर उसे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रेस्क्यू सेंटर में लाया गया है.
पढ़ें- कहर बरपा रहा कोरोना, हरदा ने की टेस्टिंग फैसिलिटी बढ़ाने की मांग
वहीं, कोटद्वार के दुगड्डा से भी एक गुलदार को रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है. इस गुलदार को वन विभाग ने ट्रैंक्यूलाइज कर पकड़ा था. क्योंकि इसने एक माह पहले बच्ची को हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. ग्रामीण उसको पकड़ने की लगातार मांग कर रहे थे. जिसके बाद वन विभाग ने तेंदुए को ट्रैंक्यूलाइज कर पकड़ लिया था और उसको पकड़ कर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में बने रेस्क्यू सेंटर में रख दिया है. अभी रेस्क्यू सेंटर में दो बाघों के साथ ही एक गुलदार मौजूद है.