हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी स्थित आर्यमान विक्रम बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ लर्निंग के कक्षा 12 के छात्र हर्षित त्रिपाठी और छात्रा परिणिता कापरी ने अंग्रेजी में एक पुस्तक लिखी है. दोनों छात्रों ने ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ अपनी पहली पुस्तक प्रकाशित कर अपना सपना साकार कर दिखाया है.
कक्षा 12 के विज्ञान वर्ग के छात्र हर्षित त्रिपाठी ने 'इलेप्सड' नाम की एक पुस्तक लिखी है. ये पुस्तक एक किशोर की काल्पनिक कहानी पर आधारित है. किशोर जीवन में अपने द्वारा की गई गलतियों से काफी कुछ सीखता है. वहीं, हर्षित त्रिपाठी ब्रिटिश लेखक रोल डॉल से खासे प्रभावित हैं और लेखन को ही अपना व्यवसाय बनाना चाहते हैं. हालांकि हर्षित ने अपने दूसरे उपन्यास पर भी काम करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र बोले- मुस्लिमों में कोरोना वैक्सीन को लेकर डर, पहले डॉक्टर भी घबरा रहे थे
वहीं, उसी स्कूल की 10वीं क्लास की छात्रा परिणीता कापरी ने 'अ परफेक्टली इंपरफेक्ट विजिट' नाम की पुस्तक लिखी है. परिणिता ने बताया कि उन्हें लिखने की प्रेरणा रस्किन बॉन्ड से मिली है. परिणिता की पुस्तक उनकी स्मृति और कल्पना पर आधारित है, इस पुस्तक में शहर और गांव की लड़की के, एक दूसरे के जीवन को जीने की लालसा का जिक्र किया गया है, परिणिता का कहना है कि वो एक सफल डॉक्टर के साथ साथ लेखिका भी बनना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट के जिस जोन में नहीं बन सकती एक दीवार, वहां बन रहा आलीशान बंगला
दोनों छात्रों की पुस्तकों को नोशन प्रेस द्वारा प्रकाशित किया गया है और दोनों के ही पेपरबैक और ऑनलाइन संस्करण उपलब्ध हैं. दोनों छात्रों की इस उपलब्धि से स्कूल प्रशासन और परिजन काफी खुश हैं. वहीं, दोनों छात्रों के परिजनों ने दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.