ETV Bharat / state

15 लाख से ज्यादा की कीड़ा जड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, दो चरस स्मगलर भी पकड़े गए - हल्द्वानी नशीले पदार्थ तस्करी

हल्द्वानी पुलिस ने 15 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की कीड़ा जड़ी के साथ दो लोगों को पकड़ा है. बरामद कीड़ा जड़ी यानी यारसागुंबा 800 ग्राम है. वहीं हल्द्वानी पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार करके 200 ग्राम चरस भी बरामद की है.

wormwood Yarsagumba
हल्द्वानी अपराध समाचार
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 8:55 AM IST

हल्द्वानी: पुलिस ने भारी मात्रा में यारसा गम्बू (कीड़ा जड़ी) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से करीब 800 ग्राम यारसा गम्बू बरामद की गयी है. पकड़ा गया एक आरोपी राजस्थान जबकि दूसरा आरोपी उत्तराखंड के बागेश्वर का रहने वाला है. पकड़ी गई कीड़ा जड़ी की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

कीड़ा जड़ी के साथ पकड़े गए तो आरोपी: एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान कार्रवाई की गई है. सूचना मिली की दो तस्कर प्रतिबंधित वस्तु की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस ने नैनीताल रोड पर चेकिंग अभियान के दौरान दोनों तस्करों को पकड़ा गया है. आरोपियों की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 800 ग्राम कीड़ा जड़ी बरामद की गयी है.

उत्तराखंड से दिल्ली ले जा रहे थे कीड़ा जड़ी: पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके नाम सुबोध कुमार पुत्र स्वर्गीय रोशनलाल हाल निवासी पलटन बाजार देहरादून जबकि मूल रूप से ग्राम गढ़ हिम्मत सिंह थाना दोवा जिला दोवा राजस्थान का रहने वाला है. दूसरे आरोपी का नाम भूपेश सिंह कोरंगा पुत्र दलीप सिंह कोरंगा निवासी बासे सुमगढ़ थाना कपकोट बागेश्वर है. दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा 26 वन अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कीड़ा जड़ी को पहाड़ से लाकर दिल्ली तस्करी करने की फिराक में ले जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: दुनियाभर में बैन जड़ी बूटियों की उत्तराखंड में हो रही खेती, नेपाल के तस्करों ने उड़ाई नींद, जानिए कैसे

हल्द्वानी में चरस बरामद: वहीं एक अन्य मामले में लालकुआं कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 200 ग्राम चरस बरामद की गई है. लालकुआं कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हाट कालिका इंटर कॉलेज के पास चेकिंग के दौरान आरोपियों के पास से चरस बरामद की गयी है. पकड़े गए आरोपी के नाम नरेंद्र सिंह कैड़ा और अजय गोस्वामी है. दोनों बिन्दुखत्ता के तिवारी नगर के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की इस करोड़ों की जड़ी के लिए चीन बैचैन, देवभूमि के पहाड़ों पर ड्रैगन की नजर

हल्द्वानी: पुलिस ने भारी मात्रा में यारसा गम्बू (कीड़ा जड़ी) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से करीब 800 ग्राम यारसा गम्बू बरामद की गयी है. पकड़ा गया एक आरोपी राजस्थान जबकि दूसरा आरोपी उत्तराखंड के बागेश्वर का रहने वाला है. पकड़ी गई कीड़ा जड़ी की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

कीड़ा जड़ी के साथ पकड़े गए तो आरोपी: एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान कार्रवाई की गई है. सूचना मिली की दो तस्कर प्रतिबंधित वस्तु की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस ने नैनीताल रोड पर चेकिंग अभियान के दौरान दोनों तस्करों को पकड़ा गया है. आरोपियों की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 800 ग्राम कीड़ा जड़ी बरामद की गयी है.

उत्तराखंड से दिल्ली ले जा रहे थे कीड़ा जड़ी: पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके नाम सुबोध कुमार पुत्र स्वर्गीय रोशनलाल हाल निवासी पलटन बाजार देहरादून जबकि मूल रूप से ग्राम गढ़ हिम्मत सिंह थाना दोवा जिला दोवा राजस्थान का रहने वाला है. दूसरे आरोपी का नाम भूपेश सिंह कोरंगा पुत्र दलीप सिंह कोरंगा निवासी बासे सुमगढ़ थाना कपकोट बागेश्वर है. दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा 26 वन अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कीड़ा जड़ी को पहाड़ से लाकर दिल्ली तस्करी करने की फिराक में ले जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: दुनियाभर में बैन जड़ी बूटियों की उत्तराखंड में हो रही खेती, नेपाल के तस्करों ने उड़ाई नींद, जानिए कैसे

हल्द्वानी में चरस बरामद: वहीं एक अन्य मामले में लालकुआं कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 200 ग्राम चरस बरामद की गई है. लालकुआं कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हाट कालिका इंटर कॉलेज के पास चेकिंग के दौरान आरोपियों के पास से चरस बरामद की गयी है. पकड़े गए आरोपी के नाम नरेंद्र सिंह कैड़ा और अजय गोस्वामी है. दोनों बिन्दुखत्ता के तिवारी नगर के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की इस करोड़ों की जड़ी के लिए चीन बैचैन, देवभूमि के पहाड़ों पर ड्रैगन की नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.