हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें कच्ची शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार किए गये हैं. पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 500 पाउच कच्ची शराब जप्त की. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से एक बाइक और एक चाकू भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शराब को जंगल में तैयार कर गोला मजदूरों को बेचने का काम करते थे. काफी दिनों से पुलिस इनकी तलाश में थी.
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी किशनपुर के जंगलों में शराब को तैयार कर गोला नदी में काम करने वाले मजदूरों को बेचा करते थे. पुलिस ने छापेमारी अभियान में देर रात दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : पुणे नगर निगम कचरे से बना रहा ईंधन
पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने बताया कि शराब तस्करों की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी और आर्म्स एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.