हल्द्वानी: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर चेकिंग अभियान के दौरान हल्द्वानी पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों तस्करों के पास से 8 ग्राम स्मैक बरामद की गई. जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि ऑपरेशन ब्लू के तहत नैनीताल उधम सिंह नगर के टांडा चेक पोस्ट पर तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान एक वाहन को रोककर चेकिंग की गई तो दो लोगों के पास से करीब 8 ग्राम स्मैक बरामद की गई.
पढ़ें-27 जनवरी से CM त्रिवेंद्र के ताबड़तोड़ दौरे, अल्मोड़ा, पौड़ी को मिलेंगी सौगात
पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों व्यक्ति हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिसमें एक व्यक्ति का नाम विनोद शर्मा जबकि दूसरे का नाम बबलू है. वहीं, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे स्मैक को उत्तर प्रदेश के बहेड़ी से लाते थे और आसपास के लोगों को पुड़िया बनाकर सप्लाई करते थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.