रामनगर: नैनीताल के रामनगर में टोटाम गांव में आंधी से पेड़ की टहनी टूटकर हाईटेंशन लाइन में गिर गई, जिससे तार टूट गये और एलटी लाइन पर गिर गये. जिससे घरों में 11 हजार केवी की लाइन दौड़ने लगी, जिससे दो लोग करंट से झुलस गये. हादसे के बाद ग्रामीण ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक घटना करीब शाम 5 बजे की है, जब टोटाम गांव में आंधी की वजह से पेड़ की टहनी टूटकर 11 हजार की लाइन पर जा गिरी. 11 हजार केवी लाइन पर लाइन पर जा गिरी, जिससे 11 हजार केवी के तार टूटकर एलटी लाइन पर गिर गए. जिससे घरों में करंट दौड़ने लगा.
पढ़ें- टाटा के बाद अब अशोक लेलैंड की बसों में भी खामियां, परिवहन निगम पर उठे सवाल
इस दौरान आनंद सिंह बिष्ट की 16 वर्षीय बेटी नीतू बाथरूम से बाहर आ रही थी, तभी उसे करंट लग गया. तो वहीं, 18 वर्षीय अशोक भट्ट चारपाई पर सो रहा था, वह भी झुलस गया. जिसके बाद गांव में चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप है.