नैनीताल : नाजिम हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. भीमताल के चंदा देवी क्षेत्र में नाजिम नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी . पुलिस ने हत्या के मामले में एक युवक और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला का नाम अमरीन है, जो पहले नाजिम की प्रेमिका हुआ करती थी. वहीं, दूसरा आरोपी राधे श्याम बताया जा रहा है, जो अमरीन का प्रेमी है.
पुलिस की बताई कहानी के अनुसार, अमरीन नाजिम की प्रेमिका थी, परंतु नाजिम की शादी हो जाने के बाद उसका राधे श्याम से अफेयर शुरू हो गया था. जो नाजिम को नागवार गुजरा. वह अमरीन को लगातार परेशान कर रहा था. ऐसा बताया जा रहा है कि नाजिम अपनी शादी के बाद भी अमरीन से प्रेम संबंध आगे बढ़ाना चाह रहा था. लेकिन, अब अमरीन राधे श्याम को अपना दिल दे चुकी थी.
ऐसे में नाजिम से परेशान अमरीन ने राधे श्याम से मिलकर इस पूरी वारदात की पटकथा रची और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस दोनों आरोपियों को हत्या के मामले में नैनीताल जिला न्यायालय में पेश करेगी. एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि घटना के बाद से ही घटना के खुलासे के प्रयास किए जा रहे थे और देर रात घटना में शामिल महिला और उसके साथी को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. दोनों ने पुलिस के पास अपने गुनाह का कबूलनामा कर लिया है.
यह भी पढ़ें-नाजिम हत्याकांड: शक के घेरे में पूर्व प्रेमिका, पुलिस जल्द करेगी खुलासा
एसएसपी ने बताया कि वारदात में शामिल असलहा भी पुलिस ने बरामद कर लिया गया है.