रामनगर: रामनगर में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने गश्त के दौरान रामनगर के पीडब्ल्यूडी के पास से दो लोगों को 2.620 किलोग्राम गांजे के साथ किया गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दोनों को जेल भेज दिया है.
पढ़ें-अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा, स्टोन क्रेशर किया सीज
पुलिस टीम द्वारा रात्रि में ही रामनगर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास उन लोगों को पकड़ लिया गया. जिनके पास दो बैगों में गांजा भरा हुआ था. वहीं पकड़े गए आरोपी हरीश कुमार, निवासी चोरपानी पनचक्की रामनगर से 1.130 किलोग्राम गांजा, दूसरे आरोपी जसवंत सिंह, निवासी ग्राम इकरौला कुलेटेश्वर, थाना सल्ट अल्मोड़ा के पास से 1.490 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दोनों को जेल भेज दिया है.