हल्द्वानीः क्षेत्र के मोटाहल्दू भगवानपुर सूफी गांव में एक किसान की झोपड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे पूरी झोपड़ी जलकर खाक हो गई. साथ ही गैस सिलेंडर फटने से दो लोग मामूली रूप से झुलस गए. आग से लाखों का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया. बाद में मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि भगवानपुर सूफी गांव में रहने वाला बटाईदार किसान खेमकरण का परिवार झोपड़ी में रहता था. रविवार को सुबह खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गई जिसके चलते झोपड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.
यह भी पढ़ेंः पहले भी चेताया, पर समस्या जस की तस, इस बार मतदान कर सड़क निर्माण की लगाई गुहार
झोपड़ी में रखा राशन, नगदी और घरेलू सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. आग के चलते करीब 2 लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है. यही नहीं सिलेंडर फटने से 2 लोग मामूली रूप से झुलस गए जिनका इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. फिलहाल जिला प्रशासन आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है. आग के बाद से किसान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.