हल्द्वानीः नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आत्महत्याओं की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. यहां अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इनमें एक व्यापारी भी शामिल है, जिसने कर्ज से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. उधर, एक युवक ने नशा नहीं मिलने पर घर में फंदा लगाकर जान दे दी.
पहला मामला सुभाष नगर क्षेत्र का है. यहां एक प्रॉपर्टी डीलर ने कर्ज से परेशान होकर जहर गटक लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि हरप्रीत चड्ढा नाम का युवा व्यापारी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. इस बीच उसके पास ज्यादा कर्ज होने पर वह परेशान चल रहा था. कर्ज देने वाले लोग अपना कर्जा वापस मांग रहे थे. इससे तनाव में आकर व्यापारी ने जहर खा लिया. परिजन उसे अस्पताल भी ले गए, जहां इलाज के दौरान सोमवार देर शाम उसकी मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने कुछ लोगों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ेंः रिश्वतखोरी मामला: लेफ्टिनेंट कर्नल को CBI कोर्ट से 10 साल की सजा
दूसरी घटना हल्द्वानी के कबड़वालपुर की है. यहां एक 20 वर्षीय युवक ने पंखे से लटककर जान दे दी. बताया जा रहा है कि आयुर्वेदिक विभाग में तैनात डॉ. कुंदन सिंह का 20 वर्षीय बेटा शुभम बिष्ट मानसिक रूप से तनाव में था और नशे का आदी था. नशा का आदी होने पर परिजन उसे जेब खर्चा नहीं दे रहे थे. जिसके चलते वह परेशान था. सोमवार शाम तनाव में आकर शुभम बिष्ट ने घर में पंखे से लटककर जान दे दी.