हल्द्वानी: नैनीताल वन प्रभाग के कर्मियों ने हल्द्वानी के भीमताल मार्ग पर हरीनगर के पास अवैध रूप से लीसा ले जा रहा ट्रक पकड़ा है. दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. बरामद लीसे की कीमत 8 लाख रुपए से अधिक है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
वन क्षेत्राधिकारी टी. बीजू लाल ने बताया कि उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 750 टिन लीसा बरामद किया गया. वन विभाग की टीम ने जब चालक और दूसरे व्यक्ति से लीसे से संबंधित कागज दिखाने को कहा को दोनों कोई कागज नहीं दिखा सके.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी की आंधी में टिक पाएगा थर्ड फ्रंट?
पूछताछ के दौरान चालक ने अपना नाम लक्ष्मण सिंह निवासी कपकोट बागेश्वर बताया. दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम जगमोहन तिवारी बताया है, जो कि जज फार्म हल्द्वानी का रहने वाला है और वो ही गाड़ी का मालिक है. उन्होंने बताया कि लीसे को सियाल खेत, देघाट और भिकियासैंण के जंगलों से निकाल कर ले जाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: विचार करने के बाद ही लागू होंगी इंटरस्टेट मूवमेंट की गाइडलाइन- CM
ट्रक को जब्त कर लिया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल दोनों को काठगोदाम स्थित हनुमानगढ़ी के लीसा डिपो में रखा गया है.