हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों महिलाओं को झांसा देकर दो तोले गहने लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम अरमान और आमिर हैं, जो हल्द्वानी के बनभूलपुरा के रहने वाले हैं. मामला 24 नवंबर का है.
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र राजीव नगर के रहने वाली पार्वती देवी अपनी बहू के साथ गांधी स्कूल से वापस अपने घर ऑटो जा रहीं थी. इस दौरान ऑटो में दो लड़के पहले से ही बैठे थे. रास्ते में ऑटो खराब होने पर दोनों महिलाएं पैदल ही घर जाने लगीं. इसी दौरान दोनों युवक उनके पास पहुंच गए और कहा कि इलाके में चोरी एवं छीनाझपटी की घटनाएं बढ़ गईं हैं. ऐसे में अपने जेवरात निकालकर लिफाफे में रख लिजिए.
दो युवकों ने उनको जेवरात रखने के लिए लिफाफा दिया. महिला उनके झांसे में आकर मंगलसूत्र और कान के टॉप्स को निकाल कर लिफाफे में रख ही रहीं थी कि युवकों ने झांसा देकर लिफाफा को बदल दिया. महिला जब घर पहुंची तो लिफाफे में पत्थर रखा हुआ था. जिसके बाद पीड़िताओं ने लालकुआं कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास से ठगे गए जेवरात बरामद कर लिए गए हैं जिनकी कीमत एक लाख रुपए हैं. पूछताछ में बताया कि दोनों आरोपी पूर्व में भी कई महिलाओं के साथ ठगी की घटना को अंजाम दे चुके हैं, पुलिस उनकी अपराधिक इतिहास खंगाला रही है.