नैनीताल: शहर से आज दो ’विधिक सेवा रथों’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा ’विधिक सेवा सप्ताह’ ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत इन रथों को रवाना किया. ’विधिक सेवा रथ’ राज्य के दोनों मंडलों गढ़वाल और कुमाऊं में घूमेंगे.
केन्द्र सरकार एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से गांधी जयंती पर विधिक सेवा सप्ताह का उत्सव मनाया जा रहा है. उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा गढ़वाल व कुमाऊं मण्डल के लिए दो विधिक सेवा रथों को रवाना किया गया. सैयद गुफरान विशेष कार्याधिकारी उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. उन्होंने बताया विधिक सेवा रथों के माध्यम से उत्तराखण्ड के ग्रामीण व दूरस्थ इलाकों में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को लाभान्वित करने के साथ ही विधिक अधिकारों पर आधारित डॉक्यूमेन्ट्री फिल्मों का मंचन किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: 1994 का मुजफ्फनगर कांड: दोषियों को 27 साल बाद भी नहीं मिल पाई सजा, जानिए पूरा घटनाक्रम
राष्ट्रीय विधिक सेवा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जायेगा. जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क कानूनी सलाह एवं सहायता भी उपलब्ध करायी जायेगी.