नैनीताल: दो विदेशी पर्यटकों का कोरोना वायरस से संदिग्ध पाया गया है. शुक्रवार को दोनों पर्यटक बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे. वहीं, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पर्यटकों को कड़ी सुरक्षा के बीच आइसोलेशन वार्ड में रखा है.
साथ ही जांच के लिए उनक बल्ड सैंपल को हल्द्वानी भेजा गया है. बताया जा रहा है कि पर्यटक इजराइल व बेल्जियम से हैं. महिला पर्यटक ने बताया कि वह दिल्ली से होते हुए नैनीताल पहुंची है. नैनीताल पहुंचने पर उसे किसी होटल में जगह नहीं मिली, जिस वजह से वह अपना उपचार कराने खुद ही जिला अस्पताल पहुंची.
यह भी पढ़ें-रुद्रप्रयागः कोरोना से निपटने की तैयारियों का विधायक ने लिया जायजा, अफवाहों से बचने की अपील
इन पर्यटकों की जांच कर रहे बीडी पांडे अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एम एस गुप्ता ने बताया कि दोनों पर्यटकों को भारत में 14 दिन से अधिक हो गए हैं. संभवत: पर्यटकों में कोरोना संक्रमण नहीं होगा, फिर भी एहतियात के तौर पर दोनों पर्यटकों को निगरानी में रखा गया है और इनका परीक्षण किया जा रहा है.