हल्द्वानी: आंवला चौकी क्षेत्र में आग लगने से 5 झोपड़ियों सहित उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग में दो मवेशी भी झुलस गए. सूचना पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि गौला नदी में काम करने वाले श्रमिक खाना बना रहे थे. तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पांच झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया.
ये भी पढ़ें: बाजपुर में 35 झोपड़ियों में लगी भीषण आग, बेघर हुए मजदूर
आग से मजदूरों के राशन, कपड़े, नकदी सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग आग से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं.