हल्द्वानी: काठगोदाम पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों से 65 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. इस स्मैक की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है. काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नैनीताल रोड पर चेकिंग अभियान चलाकर एक कार को रोका गया.
जब कार की तलाशी ली गई तो कार सवार दो युवकों से करीब 65 ग्राम स्मैक बरामद की गई. जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है. पकड़े गए दोनों आरोपी गदरपुर के रहने वाले हैं. ये स्मैक को किच्छा से लाकर हल्द्वानी में बेचने की फिराक में थे. पकड़े गए आरोपियों के नाम राजकरण कंबोज, बाबूराम है, जो गदरपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें- महिला हॉकी टीम की हार पर वंदना कटारिया के घर के बाहर पटाखे फोड़ने वाले 3 युवक गिरफ्तार, केस दर्ज
वहीं, दूसरी ओर काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत गौलापार के इलाकों में चोरों में एक सप्ताह के भीतर चार दुकानों के ताला तोड़कर चोर नकदी और सामान चुराने में कामयाब हुए हैं. चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
रविवार देर रात चोरों ने कॉस्मेटिक की एक दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे हजारों के सामान पर हाथ साफ कर लिया. एक सप्ताह के भीतर चार चोरी हो जाने के बाद लोगों का सब्र का बांध टूट रहा है. खेड़ा में लोगों ने प्रदर्शन कर चोरों को जल्द-जल्द से गिरफ्तार करने की मांग की.