हल्द्वानी: बढ़ती गर्मी की तापमान के साथ-साथ हल्द्वानी में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में इन दिनों पेयजल संकट के चलते लोग परेशान हैं. प्यास बुझाने के लिए लोग दूर-दूर से पानी ला रहे हैं. ऐसे में जल संस्थान के सभी दावे फेल हो रहे हैं.
इस समय रमजान का महीना चल रहा है. ऐसे में पानी की सबसे ज्यादा परेशानी मुस्लिम बहुल इलाकों में देखी जा रही है. पिछले कई दिनों से जवाहर नगर सहित कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत हो गई है. पानी नहीं मिलने से स्थानीय लोगों का धैर्य टूट गया, जिसके बाद पार्षद महेश चंद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष जल संस्थान कार्यालय पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़ें- उत्तराखंड में लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, अगले 4 दिनों तक प्रदेश में झमाझम बारिश का अनुमान
लोगों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का घेराव भी किया. इस दौरान अधिशासी अभियंता और लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे मामले को शांत कराया. जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने जल्द ही पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया.
लोगों का आरोप है कि पिछले कई महीनों से उनके क्षेत्र में पानी का संकट गहरा हुआ है, लेकिन जल संस्थान इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रहा है. कुछ इलाकों में टैंकरों के माध्यम से पानी भेजा भी जा रहा है, लेकिन उससे आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है. यहां तक कि जल संस्थान पेयजल बिल के नाम पर मोटा बिल भी भेज रहा है.
लोगों का कहना है कि पूरे दिन में एक या दो टैंकर पानी भेजकर जल संस्थान केवल खानापूर्ति कर रहा है. अधिशासी अभियंता आर एस विश्वकर्मा का कहना है कि कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था जल्द से जल्द दुरुस्त की जाए.
पढ़ें- Laksar Love Jihad: आरोपी युवक अमृतसर से पकड़ा गया, लड़की को चंगुल से मुक्त कराया