हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल परिसर में एक विशालकाय पेड़ गिर जाने से पास एंबुलेंस दब गई. जिससे एंबुलेंस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. यही नहीं पेड़ गिरने से अस्पताल परिसर सहित अन्य इलाकों को जाने वाली विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
अस्पताल में पेड़ गिरने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि एंबुलेंस में कोई मरीज और चालक मौजूद नहीं था. सूचना के बाद मौके पर अस्पताल प्रशासन की टीम ने विद्युत विभाग को सूचना दी. जिसके बाद विद्युत विभाग की टीम लाइन को दुरुस्त करने में जुटी हुई है. वहीं बिजली के तार और खंभे टूट जाने से अस्पताल सहित कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है. जिसे विद्युत विभाग ठीक करने में जुटा हुआ है.
पढ़ें- सीएम धामी का नगला में जोरदार स्वागत, शहीद स्मारक जाकर दी श्रद्धांजलि
बताया जा रहा है कि अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस किसी निजी संस्था की थी. ये किसी मरीज को लेकर यहां आई थी. कई दिनों से हो रही बरसात के चलते विशालकाय पेड़ की जड़े कमजोर हो गईं थीं. जिसके कारण ये पेड़ अचानक भरभरा कर गिर गया.