हल्द्वानी: विभिन्न राज्यों की सीमा पर बने परिवहन विभाग के चेक पोस्ट को बंद कर दिया गया है. ऐसे में चेक पोस्टों पर वाहनों की टैक्स चोरी की निगरानी अब ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे. चेक पोस्ट पर वाहनों के सीमा में प्रवेश करने और टैक्स चोरी पर ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी. कोई भी वाहन बिना टैक्स और सैस जमा किए अगर राज्य में प्रवेश करता है तो उसका डाटा परिवहन विभाग के पास पहुंच जाएगा. जिसके बाद परिवहन विभाग उस वाहन के खिलाफ टैक्स वसूली की कार्रवाई करेगा.
संभागीय परिवहन अधिकारी कुमाऊं संदीप सैनी ने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके बाद राज्यों की सीमा पर परिवहन विभाग की ओर से चेक पोस्ट पर नियमित चेकिंग की कार्रवाई बंद कर दी गई है, जो वाहन बिना टैक्स जमा किए राज्य के सीमा का अंदर प्रवेश करेंगे. उन वाहनों के लिए वाहन और सारथी प्लेटफार्म के माध्यम से ऑनलाइन डाटा को मजबूत किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में 14 हजार गाड़ियों ने टैक्स जमा नहीं किया, 30 करोड़ है बकाया भुगतान
राज्य की सीमा के अंदर प्रवेश करने वाले वाहनों की सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी होगी. कोई भी वाहन बिना टैक्स जमा किए अगर राज्य के अंदर प्रवेश करता है तो उसका सीधा डाटा परिवहन विभाग के पास पहुंच जाएगा. जिसके बाद उक्त वाहन के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. इसके अलावा चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य उपकरण इंस्टॉल करने का काम किया जा रहा है.
चेक पोस्ट वाहनों की टैक्स से सरकार को मिला है बड़ा राजस्वः बता दें कि राज्यों की सीमा पर बने चेक पोस्ट पर होने वाली वाहनों की जांच से राज्य सरकार को एक बड़ा राजस्व मिलता था. पहले वाहनों की जांच और टैक्स वसूली का कार्य चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी कर्मचारी करते थे, लेकिन अब ऑनलाइन होने से जहां टैक्स चोरी पर लगाम लगेगा तो वहीं कर्मचारियों को चेक पोस्ट पर रात दिन मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.