हल्द्वानी: दीपावली के बाद से शहर में सड़कों पर लगातार जाम देखा जा रहा है. त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद भी सड़कों पर रोजाना वाहनों का जाम देखा जा रहा है. बरेली रोड हो या रामपुर रोड, नवाबी रोड हो या कालाढूंगी रोड सभी सड़कों पर जाम देखा जा रहा है. लोगों को जाम से घंटों जूझना पड़ रहा है. शहर में जाम की स्थिति पिछले 15 दिन से बनी हुई है.
ट्रैफिक पुलिस और पुलिस प्रशासन जाम से निपटने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और रूट प्लान भी तैयार किया गया है. उसके बावजूद भी लोगों को जाम से निजात नहीं मिल पा रही है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर महेश चंद्रा के मुताबिक त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद अब शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में बाजारों में खरीदारी के लिए लोग ज्यादा संख्या में पहुंच रहे हैं. इसके अलावा शहर के बैंक्वेट हॉल और आसपास के क्षेत्रों में बारात आने के दौरान जाम की स्थिति पैदा हो रही है.
यह भी पढे़ं-28 नवंबर से शुरू होगी रामनगर से जैसलमेर को ट्रेन
इसके अलावा इन दिनों पर्यटन सीजन भी चल रहा है, जिसके चलते पर्यटक नैनीताल की ओर आ रहे हैं. ऐसे में जाम की स्थिति बनी हुई है. जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस और पुलिस कर्मियों को जगह जगह चौराहों पर तैनात किया गया है. इसके अलावा जाम से निपटने के लिए रूट डायवर्जन भी किया गया है. साथ ही बैंक्वेट हॉल स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि वाहनों की पार्किंग सड़कों पर ना कराएं जिससे कि जाम की स्थिति पैदा ना हो.