हल्द्वानी: ज्वेलर्स से ₹50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में हल्द्वानी के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में आक्रोश है. लगातार बढ़ रहे रंगदारी के मामलों को लेकर आज सभी ने कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की.
बता दें एक दिन पहले ही हल्द्वानी के जय गुरु ज्वेलर्स की मालकिन रीता खंडेलवाल से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले के बाद व्यापार मंडल ने प्रदर्शन किया. व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि हल्द्वानी के व्यापारी दहशत में हैं. इसे देखते हुए व्यापारियों की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं को लेकर पुलिस संजीदगी नहीं दिखा रही है.
पढ़ें- दुर्मी ताल का CM त्रिवेंद्र करेंगे निरीक्षण, 1971 में भूस्खलन से पहुंचा था नुकसान
व्यापारियों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर उनके परिवार को जल्द सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई या कोई अनहोनी हुई तो उसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी. लिहाजा ज्वेलर्स स्वामी के परिवार को सुरक्षा देते हुए तत्काल रंगदारी मांगने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.