नैनीताल: सरोवर नगरी में आने वाले पर्यटकों को नैनीझील में नौकायन करना काफी पसंद है, लेकिन नैनी झील में नौकायन के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है. जिसकी चलते झील में नौकायन करने वाले पर्यटकों के साथ हादसा होने की संभावना लगातार बनी हुई है, लेकिन शासन-प्रशासन मामले को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहा है.
बता दें कि झील में बोटिंग करने वाले पर्यटकों को सुरक्षा की दृष्टि से लाइफ जैकेट नहीं पहनाए जा रहे हैं. न ही पुलिस इस ओर कोई ध्यान दे रही है. नाव चालक लाइफ जैकेट को शो-पीस के तौर पर अपनी नाव के पिछले हिस्से में लटकाए रखते हैं.
वहीं पर्यटकों को लाइफजैकेट न देने को लेकर जब ईटीवी भारत ने नाव एसोसिएशन अध्यक्ष राम सिंह से जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा उनको पर्याप्त लाइफ जैकेट नहीं दी गई है. जिसके चलते पर्यटकों के लिए जैकेट मुहैया नहीं हो रही है. साथ ही बताया कि जितनी भी जैकेट उनके पास मौजूद हैं, वो काफी पुरानी और गंदी हो चुकी हैं. जिसके चलते पर्यटक गंदी जैकेट पहनने से इंकार कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: कश्मीर से उत्तराखंड का गहरा नाता, हिमालयन राज्यों में पर्यटन को मिलेगा नया आयाम: महाराज
मामले में सीओ सिटी विजय थापा ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. ईटीवी भारत के द्वारा मामला उनके संज्ञान में आया है. जिसके बाद अब उचित कार्रवाई की जाएगी.