नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में घूमने आने वाले पर्यटकों की जान इन दिनों खतरे में है. ताज्जुब की बात ये है कि इस पर न तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और न पुलिस की ओर से कोई कदम उठाया जा रहा हैं. नैनी झील में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन के सारे दावे हवा हवाई साबित हो रहे है.
नैनीताल की नैनी झील में हर साल लाखों को संख्या में पर्यटक बोटिंग करने के लिए आते है. लेकिन यहां पर्यटकों की जान से खिलवाड़ हो रहा है. नैनी झील में पर्यटकों की सुरक्षा राम भरोसे है. क्योंकि नाव संचालन बोटिंग के दौरान पर्यटकों को लाइफ जैकेट नहीं दे रहे हैं. ऐसे में कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और पर्यटकों की जान भी जा सकती है. लेकिन पुलिस-प्रशानस इस गंभीर मुद्दे पर आंखें मूंदे बैठा है.
पढ़ें- टिकट में धांधली कर रेलवे को लंबे वक्त से चुना लगा रहा था क्लर्क, RPF की टीम ने किया गिरफ्तार
नाव संचालन की तरफ से पर्यटकों को लाइफ जैकेट नहीं देने के मामले पर जब नाव चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगर पालिका ने उनको लाइफ जैकेट नहीं दी हैं. जिस वजह से पर्यटकों को जैकेट मुहैया नहीं कराई जा रही, जो जैकेट उनके पास है वो काफी पुरानी और गंदी हो चुकी है. पर्यटक गंदी जैकेट को पहनने से मना करते हैं.
पढ़ें- दंपति ने जहर खाकर की खुदकुशी, 4 महीने का मासूम हुआ अनाथ
इतना ही नहीं कुछ पर्यटकों नैनी झील में बोटिंग के दौरान सेल्फी भी ले रहे है. जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. नैनी झील में पर्यटक जिन तरह जान जोखिम में डालकर बोटिंग कर रहे हैं उस पर नैनीताल सीओ सिटी विजय थापा से बात की गई. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत के द्वारा ये मामला उनके संज्ञान में लाया गया है. जिस पर कार्रवाई करेंगे, ताकि पर्यटकों की जान के साथ खिलवाड़ न हो और झील में कोई अप्रिय घटना न घटे.