ETV Bharat / state

कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथियों पर करवाई जा रही सफारी, उत्तराखंड HC ने लगा रखी है रोक - हाथी पर सफारी

उत्तराखंड के प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथियों पर पर्यटकों को सफारी करवाई जा रही है. जबकि उत्तराखंड में हाथियों के व्यावसायिक इस्तेमाल पर रोक है. इसके बाद जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में ऐसा किया जा रहा है. जिससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर कॉर्बेट प्रशासन ने अपनी सफाई दी है.

Jim Corbett National Park
Jim Corbett National Park
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 1:40 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 3:28 PM IST

रामनगर: अपने कारनामों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाला वन विभाग अब उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां भी उठाने लगा है. ऐसे ही एक मामला जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सामने आया है. यहां हाथी पर सफारी कराई जा रही है (safari on elephants in Jim Corbett) , जबकि उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) ने अपने आदेश में साफ किया है कि हाथियों का व्यावसायिक उपयोग नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसके बाद भी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में ऐसा हो रहा है.

दरअसल, इस पूरे मामले से जुड़ा हुआ एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की झिरना रेंज है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि हाथियों पर पर्यटकों को सफारी करवाई जा रही है. इसके बदले उनसे पैसे भी लिए जा रहे हैं. इस तरह की खबरें पहले भी सामने आ चुकी है कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की झिरना रेंज में सफारी कराई जा रही है.

कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथियों पर करवाई जा रही सफारी.
पढ़ें- टिहरी के नेलचामी में फटा बादल, खेत और फसलें हुई तबाह, प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना

हालांकि इस वीडियो के बारे में सीटीआर के निदेशक नीरज शर्मा ने बताया कि इस तरह तरह का एक मामला सामने आया है. फाटो कैंपस में कुछ बच्चों को हाथी पर बैठाया गया है. सफारी का मामला तो पूरी तरह से सामने नहीं आ रहा है, लेकिन फिर भी मामले की जांच की जारी है. हालांकि महावत पर तो कार्रवाई की भी गई है.

सीटीआर के निदेशक नीरज शर्मा ने बताया कि ये हाथी झिरना रेंज है, जिनका इस्तेमाल मॉनसून सीजन में गश्त के दौरान किया जाता है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि साल 2018 में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 का हवाला देते हुए हाथियों के व्यावसायिक इस्तेमाल पर रोक लगाई थी. यदि कोई हाथियों का व्यावसायिक इस्तेमाल करता है, तो उसके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- JUN कुलपति शांतिश्री के बयान पर भड़के साधु संत, तत्काल बर्खास्त करने की मांग, आंदोलन की भी दी चेतावनी

रामनगर: अपने कारनामों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाला वन विभाग अब उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां भी उठाने लगा है. ऐसे ही एक मामला जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सामने आया है. यहां हाथी पर सफारी कराई जा रही है (safari on elephants in Jim Corbett) , जबकि उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) ने अपने आदेश में साफ किया है कि हाथियों का व्यावसायिक उपयोग नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसके बाद भी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में ऐसा हो रहा है.

दरअसल, इस पूरे मामले से जुड़ा हुआ एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की झिरना रेंज है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि हाथियों पर पर्यटकों को सफारी करवाई जा रही है. इसके बदले उनसे पैसे भी लिए जा रहे हैं. इस तरह की खबरें पहले भी सामने आ चुकी है कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की झिरना रेंज में सफारी कराई जा रही है.

कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथियों पर करवाई जा रही सफारी.
पढ़ें- टिहरी के नेलचामी में फटा बादल, खेत और फसलें हुई तबाह, प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना

हालांकि इस वीडियो के बारे में सीटीआर के निदेशक नीरज शर्मा ने बताया कि इस तरह तरह का एक मामला सामने आया है. फाटो कैंपस में कुछ बच्चों को हाथी पर बैठाया गया है. सफारी का मामला तो पूरी तरह से सामने नहीं आ रहा है, लेकिन फिर भी मामले की जांच की जारी है. हालांकि महावत पर तो कार्रवाई की भी गई है.

सीटीआर के निदेशक नीरज शर्मा ने बताया कि ये हाथी झिरना रेंज है, जिनका इस्तेमाल मॉनसून सीजन में गश्त के दौरान किया जाता है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि साल 2018 में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 का हवाला देते हुए हाथियों के व्यावसायिक इस्तेमाल पर रोक लगाई थी. यदि कोई हाथियों का व्यावसायिक इस्तेमाल करता है, तो उसके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- JUN कुलपति शांतिश्री के बयान पर भड़के साधु संत, तत्काल बर्खास्त करने की मांग, आंदोलन की भी दी चेतावनी

Last Updated : Aug 24, 2022, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.