नैनीताल: आज उस वक्त पर्यटकों की जान पर बन आई, जब पर्यटक केबल कार यानी रोप-वे से नैनीताल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल स्नो व्यू की तरफ जा रहे थे. तभी अचानक उनकी केबल कार आधे रास्ते में ही बंद हो गई. जिस वजह से पर्यटकों को करीब एक घंटे तक हवा में ही लटके रहना पड़ा. काफी प्रयास करने के बावजूद भी रोप-वे शुरू नहीं हो सका. जिसके बाद पर्यटक समेत स्थानीय लोगों को रेस्क्यू कर नीचे उतारा गया.
नैनीताल की शान कही जाने वाली रोप-वे (ट्रॉली) आज देर शाम चलते-चलते अचानक बंद हो गई. जिससे रोप-वे में सफर कर रहे स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आए पर्यटकों की जान खतरे में पड़ गई. जिसके बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों को रस्सियों के सहारे रेस्क्यू कर सुरक्षित नीचे उतारा गया.
रोप-वे को संचालित करने वाली संस्था कुमाऊं मंडल विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी खामियों की वजह से रोप-वे चलते-चलते अचानक बंद हो गई. इसके बाद पर्यटक समेत स्थानीय लोगों को सुरक्षित रूप से उतार दिया गया है.
पढ़ेंः हल्द्वानीः कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए 30 करोड़ का बजट अवमुक्त
अधिकारियों का कहना है कि हर साल रोप-वे (केबल कार) की रिपेयरिंग होती है और अगले हफ्ते से केवल कार की रिपेयरिंग होनी थी, लेकिन उससे पहले ही रोप-वे में अचानक खराबी आ गई. हालांकि केबल कार को ठीक करने वाली कंपनी को घटना की तत्काल सूचना दी गई.
अब बुधवार को गाजियाबाद से कंपनी के मैकेनिक आएंगे और रोप-वे का निरीक्षण करेंगे. बता दें कि अब नैनीताल आने वाले पर्यटकों की सबसे अधिक पसंद माने जाने वाली रोप-वे को करीब 10 दिनों तक बंद रखा जाएगा. इस दौरान रोप-वे की मरम्मत का काम होगा.