हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी कई विधायक पाला बदलकर कांग्रेस में आ सकते हैं. ऐसे में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और किच्छा से विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे तिलक राज बेहड़ ने साफ लफ्जों में कहा है कि किच्छा से बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला अगर कांग्रेस में आते हैं तो उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा.
तिलक राज बेहड़ ने कहा है कि वह पिछले 10 सालों से बीजेपी के विधायक हैं. ऐसे में अगर वह कांग्रेस में वापसी करते हैं तो उनका विरोध किया और किसी भी हालत में कांग्रेस पार्टी में प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा.हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ ने कहा है कि इस समय प्रदेश में कांग्रेस की लहर है और कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है.
बेहड़ ने कहा कि खटीमा के शहीद स्मारक से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की जाएगी और चार चरणों में परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी और पहले चरण की शुरुआत खटीमा से होगी. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरी मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है.
पढ़ें: विपक्ष के हर सवाल का जवाब देगी भाजपा सरकार: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य
तिलक राज बेहड़ ने कहा है कि किच्छा विधायक राजेश शुक्ला पिछले 10 सालों में किच्छा में कोई विकास का कार्य नहीं किए हैं. जिससे जनता उनको इस बार फिर से चुन सके. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नई सड़कें नहीं बन पाई हैं. ऐसे में जनता में काफी आक्रोश है और जनता बदलाव चाहती है.