कालाढ़ूंगीः रामनगर वन प्रभाग के बैलपड़ाव रेंज के चांदनी बीट में एक बाघिन का शव मिला है. जिससे वन महकमे में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, बाघिन का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. प्रथम दृष्टया बाघिन की मौत आपसी संघर्ष बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर की बैलपड़ाव रेंज के अंतर्गत चांदनी बीट के दोठिया गेट पोलगढ़ मार्ग पर सटे जंगल में गश्त के दौरान वन कर्मियों को एक मादा बाघिन का शव पड़ा मिला. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल रेंज कार्यालय को दी. सूचना मिलते ही वन महकमे के आलाधिकारियों में हड़कंप मचा. आनन-फानन में बाघिन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए वन विभाग के चुनाखान रेस्ट हाउस लाया गया है.
ये भी पढ़ेंः वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं, रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ सतपाल रावत ने बताया कि एक बाघिन का शव मिला है. जिसकी उम्र करीब 5 वर्ष है. जिसकी मौत आपसी संघर्ष में होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद बाघिन का दाहसंस्कार किया जाएगा. साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है.