रामनगर: वन प्रभाग के कोसी रेंज के अंतर्गत आबादी वाले क्षेत्र टेड़ा गांव के पास एक बाघ की धमक लगातार देखी जा रही है. बाघ को गांव के ग्रामीणों और मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों ने देखा है. इससे सभी खौफजदा हैं. लोगों ने इस मामले से वन विभाग को अवगत करा दिया है. वहीं, वन विभाग की ओर से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आबादी वाले क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है.
दरअसल, रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के अंतर्गत रिहायशी क्षेत्र कोसी बैराज और टेड़ा गांव में लोगों को एक बाघ दिखाई दिया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बाघ दोपहर में देखा गया है. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने बताया कि पिछले हफ्ते बाघ एक भैंस को निवाला भी बना चुका है.
ये भी पढ़ें: अब 2033 में होगा हरिद्वार में महाकुंभ, इस बार की रह गईं खट्टी-मीठी यादें
वहीं, रामनगर वन प्रभाग के DFO चंद्रशेखर जोशी का कहना है कि स्थानीय लोगों से उन्हें लगातार रिहायशी क्षेत्र में बाघ देखे जाने की सूचना मिल रही है. विभाग की 2 टीमों का गठन कर क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. इसके अलावा लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से कैमरा ट्रैप भी लगा दिया गया है.