ETV Bharat / state

कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक और बाघ की मौत, बिजरानी रेंज में मिला शव

कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज की आमडंडा बीट के फूलताल ब्लॉक में वनकर्मियों को गश्त के दौरान एक बाघ का शव पड़ा मिला. जिसकी सूचना वनकर्मियों ने तत्काल कॉर्बेट प्रशासन के आलाधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया.

बाघ की मौत
author img

By

Published : May 3, 2019, 6:40 PM IST

रामनगरः कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज में एक बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बाघ का शव वनकर्मियों को गश्त के दौरान मिला. मौके पर मौजूद वनकर्मियों ने इसकी सूचना विभाग के आलाधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंचे वनाधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार.


जानकारी के मुताबिक कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज की आमडंडा बीट के फूलताल ब्लॉक में वनकर्मियों को गश्त के दौरान एक बाघ का शव पड़ा मिला. जिसकी सूचना वनकर्मियों ने तत्काल कॉर्बेट प्रशासन के आलाधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया. कॉर्बेट प्रशासन के अधिकारियों ने बाघ के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम को बुलाई.

ये भी पढ़ेंः देश के लिए 24 साल की उम्र में फांसी पर लटके थे शहीद केसरी चंद, अपने शौर्य से अंग्रेजों को किया था पस्त

कॉर्बेट प्रशासन की मानें तो प्रथम दृष्टिया बाघ की मौत आपसी संघर्ष से प्रतीत हो रहा है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि बाघ के सभी अंग सुरक्षित हैं. बाघ की मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पायेगी.

रामनगरः कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज में एक बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बाघ का शव वनकर्मियों को गश्त के दौरान मिला. मौके पर मौजूद वनकर्मियों ने इसकी सूचना विभाग के आलाधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंचे वनाधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार.


जानकारी के मुताबिक कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज की आमडंडा बीट के फूलताल ब्लॉक में वनकर्मियों को गश्त के दौरान एक बाघ का शव पड़ा मिला. जिसकी सूचना वनकर्मियों ने तत्काल कॉर्बेट प्रशासन के आलाधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया. कॉर्बेट प्रशासन के अधिकारियों ने बाघ के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम को बुलाई.

ये भी पढ़ेंः देश के लिए 24 साल की उम्र में फांसी पर लटके थे शहीद केसरी चंद, अपने शौर्य से अंग्रेजों को किया था पस्त

कॉर्बेट प्रशासन की मानें तो प्रथम दृष्टिया बाघ की मौत आपसी संघर्ष से प्रतीत हो रहा है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि बाघ के सभी अंग सुरक्षित हैं. बाघ की मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पायेगी.

स्क्रिप्ट

uk_nnl_tiger death_script_10022 


एंकर-कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज में वनकर्मियो को गश्त के दौरान बाघ का शव मिलने से हड़कम्प मचा गया | वनकर्मियों ने जिसकी सूचना विभाग के आलाधिकारियों को दी | आपसी संघर्ष में बाघ की मौत के होने की सम्भावनाये विभाग द्वारा जतायी जा रही है |

वीओ-गौरतलब है कि कॉर्बेट  नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज की आमडंडा बीट के फूलताल ब्लॉक में वन कर्मियों को गश्त के दौरान एक बाघ का शव पड़ा मिला | जिसकी सूचना वनकर्मियो ने तुरन्त कॉर्बेट प्रशासन के आलाधिकारियों को दी | मौके पर पहुँची विभाग की टीम ने घटना स्थल का मुआइना किया और बाघ के शव को कब्जे में लेकर बाघ के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम बुलाया गया | जिसके बाद डॉक्टरों की टीम मृत बाघ के पोस्टमार्टम की तैयारियों में जुट गयी | कॉर्बेट प्रशासन की माने तो प्रथम दृष्टिया बाघ की मौत आपसी संघर्ष होना प्रतीत हो रही है | बाघ के सभी अंग सुरक्षित है | बाघ की मौत के सही कारणों को जानने के लिए विभाग को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है |

BYTE-राहुल कुमार (निदेशक,कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.