ETV Bharat / state

बेटे संग बाइक पर जा रही थी महिला, बाघ ने पीछे से किया हमला - Tiger terror in Ramnagar

कोसी रेंज के अंतर्गत ग्राम टेड़ा क्षेत्र में एक महिला अपने बेटे के साथ रामनगर से अपने घर पाटकोट जा रही थी. इस दौरान रास्ते में एक बाघ ने पीछे से महिला पर हमला कर दिया. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महिला पर बाघ ने पीछे से किया हमला
महिला पर बाघ ने पीछे से किया हमला
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 9:46 PM IST

रामनगर: पहाड़ी और जंगली क्षेत्र होने के कारण उत्तराखंड में गुलदार और बाघ का आतंक हमेशा बना रहा है. आये दिन कहीं न कहीं से मानव-वन्यजीव संघर्ष की खबरें सामने आती रहती है. आज भी रामनगर से एक ऐसी ही खबर सामने आई है. जिसमें एक महिला अपने बेटे के साथ बाइक सवार होकर जा रही थी, तभी एक बाघ ने पीछे से महिला पर हमला कर दिया. गंभीर हालत में महिला का अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रामनगर में मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आज भी एक बाघ ने बाइक सवार महिला पर पीछे से हमला कर दिया. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: रिखणीखाल में बाघ के आतंक से सहमे लोग, तीन दिन के लिये स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

जानकारी अनुसार यह घटना रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के अंतर्गत ग्राम टेड़ा क्षेत्र की है. जहां अपने बेटे के साथ एक वृद्ध महिला बाइक पर रामनगर से अपने घर जा रही थी. तभी पीछे से अचानक बाघ ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से महिला को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायल महिला के बेटे महेंद्र सिंह ने बताया उसकी मां देवकी देवी (68 वर्ष) अपने पुत्र मदन सिंह के साथ बाइक पर रामनगर से अपने घर ग्राम पाटकोट जा रही थी. इसी बीच टेड़ा के समीप अचानक एक बाघ ने उन पर हमला बोल दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटना में बाइक गिरने से महिला का पुत्र मदन सिंह भी चोटिल हो गया. देवकी का रामनगर के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है. बाघ के हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी. साथ ही इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों से सावधानीपूर्वक जाने की अपील की है.

रामनगर: पहाड़ी और जंगली क्षेत्र होने के कारण उत्तराखंड में गुलदार और बाघ का आतंक हमेशा बना रहा है. आये दिन कहीं न कहीं से मानव-वन्यजीव संघर्ष की खबरें सामने आती रहती है. आज भी रामनगर से एक ऐसी ही खबर सामने आई है. जिसमें एक महिला अपने बेटे के साथ बाइक सवार होकर जा रही थी, तभी एक बाघ ने पीछे से महिला पर हमला कर दिया. गंभीर हालत में महिला का अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रामनगर में मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आज भी एक बाघ ने बाइक सवार महिला पर पीछे से हमला कर दिया. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: रिखणीखाल में बाघ के आतंक से सहमे लोग, तीन दिन के लिये स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

जानकारी अनुसार यह घटना रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के अंतर्गत ग्राम टेड़ा क्षेत्र की है. जहां अपने बेटे के साथ एक वृद्ध महिला बाइक पर रामनगर से अपने घर जा रही थी. तभी पीछे से अचानक बाघ ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से महिला को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायल महिला के बेटे महेंद्र सिंह ने बताया उसकी मां देवकी देवी (68 वर्ष) अपने पुत्र मदन सिंह के साथ बाइक पर रामनगर से अपने घर ग्राम पाटकोट जा रही थी. इसी बीच टेड़ा के समीप अचानक एक बाघ ने उन पर हमला बोल दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटना में बाइक गिरने से महिला का पुत्र मदन सिंह भी चोटिल हो गया. देवकी का रामनगर के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है. बाघ के हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी. साथ ही इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों से सावधानीपूर्वक जाने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.