रामनगर: आमपोखरा रेंज के प्लाट नंबर 14 में ताज मोहम्मद नामक युवक सुबह-सुबह मवेशी चराने गया. उसी वक्त पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया और घसीटते हुए उसे जंगल की ओर ले जाने लगा. बाघ के शिकंजे में फंसा युवक डर के मारे जोर-जोर से चिल्लाने लगा.
युवक की आवाज सुनकर घरवाले ग्रामीणों के साथ मिलकर शोर मचाने लगे. जिससे बाघ युवक को छोड़ जंगल में भाग गया. वहीं घटना में युवक बुरी तरह से घायल हो गया.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड से दिल्ली-यूपी जाना हुआ महंगा, जानिए कितनी हुई बढ़ोत्तरी
घायल ताज मोहम्मद को वन विभाग की टीम और ग्रामीणों की मदद से रामनगर चिकित्सालय लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.