ETV Bharat / state

कोरोना को हराना हैः सड़क पर घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने तीन युवकों को लगवाई उठक-बैठक

हल्द्वानी में जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने तीन युवकों से उठक बैठक लगवाई. फिर चेतावनी देकर छोड़ा.

haldwani news
जनता कर्फ्यू
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 4:45 PM IST

हल्द्वानीः कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरा देश जनता कर्फ्यू का पालन कर रहा है. लोग अपने घरों में कैद होकर इस मुहिम का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन हल्द्वानी में तीन युवक जनता कर्फ्यू का उल्लंघन कर खुलेआम बाजार में घूमते नजर आए. जिन पर पुलिस की नजर पड़ी और जमकर डांट फटकार लगाई. इतना ही नहीं पुलिस ने तीनों युवकों से उठक बैठक करवाई और चेतावनी देकर वापस घर भेजा.

पुलिस ने तीन युवकों को लगवाई उठक-बैठक.

जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी में जनता कर्फ्यू के दौरान बाजार बंद होने के बावजूद चौराहे के पास तीन युवक मस्ती करते हुए सड़कों पर घूम रहे थे. जिनसे पुलिस ने अपने घर में रहने की अपील की, लेकिन लाख समझाने के बाद भी युवक अपने घर नहीं लौटे. जिसके बाद पुलिस ने युवकों के साथ सख्ती दिखाई और उनसे उठक बैठक करवाई. वहीं, उठक बैठक करवाने के बाद पुलिस ने चेतावनी देकर जनता कर्फ्यू का पालन करने को कहा और वापस घर भेजा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने बुलाई आपत बैठक, 31 मार्च तक लॉकडाउन का एलान

बता दें कि, चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. कोरोना से कई हजारों लोगों की मौत चुकी है. जबकि, लाखों लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में तीन सौ से ज्यादा केस पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि, सात लोगों की मौत हो गई है. उत्तराखंड में भी चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

कोरोना वायरस के तीसरे चरण को संभवत खतरनाक माना जा रहा है. जिसके लिए पूरा देश गंभीर है. साथ ही विशेष एतिहात बरती जा रही है. वहीं, पीएम मोदी के आह्वान पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया गया है. जिसे लेकर उत्तराखंड में भी जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है.

हल्द्वानीः कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरा देश जनता कर्फ्यू का पालन कर रहा है. लोग अपने घरों में कैद होकर इस मुहिम का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन हल्द्वानी में तीन युवक जनता कर्फ्यू का उल्लंघन कर खुलेआम बाजार में घूमते नजर आए. जिन पर पुलिस की नजर पड़ी और जमकर डांट फटकार लगाई. इतना ही नहीं पुलिस ने तीनों युवकों से उठक बैठक करवाई और चेतावनी देकर वापस घर भेजा.

पुलिस ने तीन युवकों को लगवाई उठक-बैठक.

जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी में जनता कर्फ्यू के दौरान बाजार बंद होने के बावजूद चौराहे के पास तीन युवक मस्ती करते हुए सड़कों पर घूम रहे थे. जिनसे पुलिस ने अपने घर में रहने की अपील की, लेकिन लाख समझाने के बाद भी युवक अपने घर नहीं लौटे. जिसके बाद पुलिस ने युवकों के साथ सख्ती दिखाई और उनसे उठक बैठक करवाई. वहीं, उठक बैठक करवाने के बाद पुलिस ने चेतावनी देकर जनता कर्फ्यू का पालन करने को कहा और वापस घर भेजा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: मुख्यमंत्री ने बुलाई आपत बैठक, 31 मार्च तक लॉकडाउन का एलान

बता दें कि, चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. कोरोना से कई हजारों लोगों की मौत चुकी है. जबकि, लाखों लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में तीन सौ से ज्यादा केस पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि, सात लोगों की मौत हो गई है. उत्तराखंड में भी चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

कोरोना वायरस के तीसरे चरण को संभवत खतरनाक माना जा रहा है. जिसके लिए पूरा देश गंभीर है. साथ ही विशेष एतिहात बरती जा रही है. वहीं, पीएम मोदी के आह्वान पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया गया है. जिसे लेकर उत्तराखंड में भी जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.