ETV Bharat / state

फिर चर्चा में आया हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज, रैगिंग के आरोप में तीन छात्रों को हॉस्टल से निकाला - haldwani latest news

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में फिर रैगिंग का मामला सामने आया है. यहां जूनियर छात्र ने सीनियर छात्र पर रैगिंग का आरोप जड़ा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी रैगिंग कमेटी से तीन छात्रों पर कार्रवाई की गाज गिरी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 9:17 AM IST

हल्द्वानी: रैगिंग के मामलों में हमेशा से विवादों में रहने वाला राजकीय मेडिकल कॉलेज एक बार फिर से चर्चाओं में है. यहां रैगिंग का नया मामला सामने आया है. फिलहाल कॉलेज प्रशासन इस पूरे मामले में रैगिंग की बात से मना कर रहा है.

बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में मेस के अंदर खाने के दौरान ये पूरा विवाद हुआ. जहां सीनियर छात्र पर जूनियर छात्र की रैगिंग करने का आरोप है. इस दौरान हंगामा हो गया. घटना की सूचना कॉलेज के गार्ड ने प्राचार्य अरुण जोशी को दे दी. जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन और डॉ. अरुण जोशी मौके पर पहुंचे. डॉक्टर अरुण जोशी ने जूनियर छात्र से बात की. प्राचार्य ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक कराई. सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के नेतृत्व में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई. एंटी रैगिंग कमेटी ने तीन सीनियर छात्रों पर कार्रवाई की है. 3 छात्रों को 6 महीने के लिए कॉलेज हॉस्टल से बाहर कर दिया गया.
पढ़ें-छात्रों के सिर मुंडवाने का मामला: कॉलेज में हुई थी रैगिंग, सीनियर्स पर ₹5000 जुर्माना, चप्पे-चप्पे पर CCTV

साथ ही तीनों छात्रों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. फिलहाल पूरे मामले में राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अरुण जोशी का कहना है कि मामला छात्रों के बीच आपसी विवाद का था. लेकिन फिर भी कॉलेज प्रशासन ने अपनी तरफ से कार्रवाई की है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन इसको रैगिंग नहीं मान रहा है. बताते चलें कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में अनेक बार रैगिंग के मामले देखने में आए हैं. जिसके बाद एक बार फिर से मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं. घटना 25 मार्च शाम 4 बजे की बताई जा रही है.

जहां साल 2021 के 3 सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किया. प्राचार्य अरुण जोशी का कहना है कि छात्रों की तरफ से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है. लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कॉलेज प्रशासन और एंटी रैगिंग कमेटी ने तीनों सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की है.

हल्द्वानी: रैगिंग के मामलों में हमेशा से विवादों में रहने वाला राजकीय मेडिकल कॉलेज एक बार फिर से चर्चाओं में है. यहां रैगिंग का नया मामला सामने आया है. फिलहाल कॉलेज प्रशासन इस पूरे मामले में रैगिंग की बात से मना कर रहा है.

बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में मेस के अंदर खाने के दौरान ये पूरा विवाद हुआ. जहां सीनियर छात्र पर जूनियर छात्र की रैगिंग करने का आरोप है. इस दौरान हंगामा हो गया. घटना की सूचना कॉलेज के गार्ड ने प्राचार्य अरुण जोशी को दे दी. जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन और डॉ. अरुण जोशी मौके पर पहुंचे. डॉक्टर अरुण जोशी ने जूनियर छात्र से बात की. प्राचार्य ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक कराई. सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के नेतृत्व में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई. एंटी रैगिंग कमेटी ने तीन सीनियर छात्रों पर कार्रवाई की है. 3 छात्रों को 6 महीने के लिए कॉलेज हॉस्टल से बाहर कर दिया गया.
पढ़ें-छात्रों के सिर मुंडवाने का मामला: कॉलेज में हुई थी रैगिंग, सीनियर्स पर ₹5000 जुर्माना, चप्पे-चप्पे पर CCTV

साथ ही तीनों छात्रों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. फिलहाल पूरे मामले में राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अरुण जोशी का कहना है कि मामला छात्रों के बीच आपसी विवाद का था. लेकिन फिर भी कॉलेज प्रशासन ने अपनी तरफ से कार्रवाई की है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन इसको रैगिंग नहीं मान रहा है. बताते चलें कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में अनेक बार रैगिंग के मामले देखने में आए हैं. जिसके बाद एक बार फिर से मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं. घटना 25 मार्च शाम 4 बजे की बताई जा रही है.

जहां साल 2021 के 3 सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किया. प्राचार्य अरुण जोशी का कहना है कि छात्रों की तरफ से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है. लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कॉलेज प्रशासन और एंटी रैगिंग कमेटी ने तीनों सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.