हल्द्वानी: लॉकडाउन के बीच ब्लड बैंकों में खून की भारी कमी हो गई है. जिसकी वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हल्द्वानी में AB+ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता की खबर मिलते ही नैनीताल पुलिस के तीन जवानों ने मानवता का परिचय दिया और खून डोनेट कर शख्स की जान बचाई.
बताया जा रहा है कि लालकुआं निवासी 59 साल के रमेश मिश्रा गंभीर बीमारी के कारण शहर के एक अस्पताल में भर्ती हैं. इलाज के दौरान उनको AB+ खून की आवश्यकता हुई. शहर के सभी ब्लड बैंकों में परिजनों ने खून की तलाश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद परिजनों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और लोगों से मदद मांगी.
ये भी पढ़ें: ये कश्मीर नहीं मुनस्यारी है...स्वागत को तैयार है उत्तराखंड का पहला ट्यूलिप गार्डन
जरूरतमंद को खून की आवश्यकता की खबर मिलते ही मंडी पुलिस चौकी इंचार्ज मुनव्वर हुसैन, थाना मुखानी में तैनात उपनिरीक्षक मनोज पांडे और काठगोदाम में नियुक्त उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट अस्पताल पहुंचकर ब्लड डोनेट किया. रक्तदान के बाद जब परिजनों ने पुलिसकर्मियों का आभार जताया तो उन्होंने मानवता का हवाला देते हुए इसे अपना कर्तव्य बताया.