ETV Bharat / state

नैनीताल में खाई में गिरी बोलेरो, 3 लोगों की मौत, 6 घायल - nainital road accident news

नैनीताल में एक बोलेरो गहरी खाई में जा गिरी. बोलेरो में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

nainital accident
nainital accident
author img

By

Published : May 10, 2021, 10:19 AM IST

नैनीताल: पतलोट क्षेत्र में एक बोलेरो गहरी खाई में जा गिरी. बोलेरो में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलकांडा में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.


बता दें कि, नैनीताल के पतलोट क्षेत्र में एक बोलेरो गहरी खाई में गिर गई. उस वक्त बोलेरो में 9 लोग सवार थे. ये लोग हल्द्वानी से अपने घर जा रहे थे. तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. गाड़ी खाई में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. हादसे में चंपावत निवासी गोमती देवी, उनका बेटा गौरव (5) और ड्राइवर महेश की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें: मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने जनता को समर्पित किए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

घटना के बाद क्षेत्रीय पटवारी मोहम्मद शकील ने बताया कि गोमती देवी पति त्रिलोक अपने दो बेटों के साथ अपने मायके जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में भीषण हादसा हो गया. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए ओखलकांडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना की की सूचना मिलने पर विधायक राम सिंह कैड़ा ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस द्वारा घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

नैनीताल: पतलोट क्षेत्र में एक बोलेरो गहरी खाई में जा गिरी. बोलेरो में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलकांडा में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.


बता दें कि, नैनीताल के पतलोट क्षेत्र में एक बोलेरो गहरी खाई में गिर गई. उस वक्त बोलेरो में 9 लोग सवार थे. ये लोग हल्द्वानी से अपने घर जा रहे थे. तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. गाड़ी खाई में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. हादसे में चंपावत निवासी गोमती देवी, उनका बेटा गौरव (5) और ड्राइवर महेश की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें: मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने जनता को समर्पित किए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

घटना के बाद क्षेत्रीय पटवारी मोहम्मद शकील ने बताया कि गोमती देवी पति त्रिलोक अपने दो बेटों के साथ अपने मायके जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में भीषण हादसा हो गया. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए ओखलकांडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना की की सूचना मिलने पर विधायक राम सिंह कैड़ा ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस द्वारा घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.