ETV Bharat / state

हल्द्वानी में आज से शुरू होगा इंटरनेशनल हनी बी फेस्टिवल, कृषि मंत्री करेंगे शुभारंभ - Three Day International Honey Been Festival

हल्द्वानी में आज से तीन दिवसीय इंटरनेशनल हनी बी फेस्टिवल (international honey bee festival) शुरू होगा. जिसका शुभारंभ कृषि मंत्री करेंगे.

three-day-international-honey-bean-festival-will-start-in-haldwani
इंटरनेशनल हनी बी फेस्टिवल.
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 6:10 AM IST

हल्द्वानी: कृषि मंत्री सुबोध उनियाल हल्द्वानी में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हनी बी महोत्सव (international honey bee festival) का शुभारंभ करेंगे. 18 दिसंबर यानी आज से 20 दिसंबर तक आयोजित इस फेस्टिवल में देश-विदेश की जाने-माने कंपनियों के साथ-साथ मौन उत्पादक भी शामिल होंगे. जहां मधुमक्खी पालन को लेकर बढ़ावा देने सहित उत्तराखंड शहद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए योजना तैयार की जाएगी.

अंतरराष्ट्रीय हनी बी महोत्सव में उत्तराखंड हॉर्टिकल्चर बोर्ड के साथ 4 विदेशी कंपनियों का एएमयू होना है. यही नहीं नैनीताल जनपद के ज्योलिकोट में केंद्र सरकार की मदद से 10 करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय शहद टेस्टिंग लैब का भी निर्माण किया जाएगा.

निदेशक उद्यान विभाग उत्तराखंड डॉ. एच एस बवेजा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हनी बी महोत्सव के माध्यम से उत्तराखंड के किसानों को आर्थिक की मजबूती के लिए सरकार द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा प्रदेश के किसान मौन पालन के माध्यम से अपने आय में चौगुनी वृद्धि कर सकते हैं. इसको लेकर सरकार द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

हल्द्वानी में आज से शुरू होगा इंटरनेशनल हनी बी फेस्टिवल

पढ़ें- राहुल गांधी की रैली में दिखी गुटबाजी, हरीश रावत के करीबी से वापस लिया गया मंच का संचालन

उन्होंने बताया किसानों द्वारा उत्पादित शहद को उद्यान विभाग खुद मार्केटिंग कर किसानों से शहद की खरीद करेगा. इसके लिए केंद्र सरकार की मदद से नैनीताल जनपद के ज्योलिकोट में 10 करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय हनी टेस्टिंग लैब की स्थापना के साथ-साथ प्रोसेसिंग यूनिट और पैकिंग प्लांट लगाए जाएंगे. जिससे किसानों के उत्पादन को खरीदा जा सके.

पढ़ें- पिथौरागढ़ पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, DRDO गेस्ट हाउस में अधिकारियों संग कर रहे बैठक

उन्होंने कहा उत्तराखंड के शहद की पहचान और मार्केटिंग के लिए सिंगापुर स्विट्जरलैंड और यूएस के दो कंपनियों के साथ फेस्टिवल में समझौता किया जाएगा. जिससे यहां के किसानों द्वारा तैयार किए गए शहद को विदेशी कंपनियों को उपलब्ध कराया जाएगा.

हल्द्वानी: कृषि मंत्री सुबोध उनियाल हल्द्वानी में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हनी बी महोत्सव (international honey bee festival) का शुभारंभ करेंगे. 18 दिसंबर यानी आज से 20 दिसंबर तक आयोजित इस फेस्टिवल में देश-विदेश की जाने-माने कंपनियों के साथ-साथ मौन उत्पादक भी शामिल होंगे. जहां मधुमक्खी पालन को लेकर बढ़ावा देने सहित उत्तराखंड शहद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए योजना तैयार की जाएगी.

अंतरराष्ट्रीय हनी बी महोत्सव में उत्तराखंड हॉर्टिकल्चर बोर्ड के साथ 4 विदेशी कंपनियों का एएमयू होना है. यही नहीं नैनीताल जनपद के ज्योलिकोट में केंद्र सरकार की मदद से 10 करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय शहद टेस्टिंग लैब का भी निर्माण किया जाएगा.

निदेशक उद्यान विभाग उत्तराखंड डॉ. एच एस बवेजा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हनी बी महोत्सव के माध्यम से उत्तराखंड के किसानों को आर्थिक की मजबूती के लिए सरकार द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा प्रदेश के किसान मौन पालन के माध्यम से अपने आय में चौगुनी वृद्धि कर सकते हैं. इसको लेकर सरकार द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

हल्द्वानी में आज से शुरू होगा इंटरनेशनल हनी बी फेस्टिवल

पढ़ें- राहुल गांधी की रैली में दिखी गुटबाजी, हरीश रावत के करीबी से वापस लिया गया मंच का संचालन

उन्होंने बताया किसानों द्वारा उत्पादित शहद को उद्यान विभाग खुद मार्केटिंग कर किसानों से शहद की खरीद करेगा. इसके लिए केंद्र सरकार की मदद से नैनीताल जनपद के ज्योलिकोट में 10 करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय हनी टेस्टिंग लैब की स्थापना के साथ-साथ प्रोसेसिंग यूनिट और पैकिंग प्लांट लगाए जाएंगे. जिससे किसानों के उत्पादन को खरीदा जा सके.

पढ़ें- पिथौरागढ़ पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, DRDO गेस्ट हाउस में अधिकारियों संग कर रहे बैठक

उन्होंने कहा उत्तराखंड के शहद की पहचान और मार्केटिंग के लिए सिंगापुर स्विट्जरलैंड और यूएस के दो कंपनियों के साथ फेस्टिवल में समझौता किया जाएगा. जिससे यहां के किसानों द्वारा तैयार किए गए शहद को विदेशी कंपनियों को उपलब्ध कराया जाएगा.

Last Updated : Dec 18, 2021, 6:10 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.