ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराये तीन बाइक सवार, दो की मौत, एक की हालत गंभीर - Three bike riders collided with a tractor trolley

रामनगर में तीन बाइक सवार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गये. जिसमें दो युवकों मौत हो गई है.

three-bike-riders-died-after-colliding-with-a-tractor-trolley-in-ramnagar
ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराये तीन बाइक सवार
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 10:49 PM IST

रामनगर: हल्दुआ क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवक ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे जाकर भिड़ गये. इस घटना में दो युवक की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुआ है. घायल का इलाज पीरुमदारा के निजी अस्पताल नीमकरौरी में चल रहा है.

आज रामनगर के हल्दुआ में देर शाम एक सड़क दुर्घटना हुआ. जिसमें बाइक सवार तीन युवक एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पिछले के हिस्से से जा टकराए. घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए . आसपास के लोगों ने आनन-फानन में 108 को सूचना दी गई.

पढ़ें- परिसंपत्ति विवाद: दोनों राज्यों के बीच इस फॉर्मूले पर होगा बंटवारा, HC से केस वापस लेगी सरकार

सूचना पर तुरंत ही मौके पर 108 पहुंची. युवकों को रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय लाया गया. जहां दो युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

पढ़ें- परिसंपत्ति विवाद: दोनों राज्यों के बीच इस फॉर्मूले पर होगा बंटवारा, HC से केस वापस लेगी सरकार

बता दें कि मृतक नसीरुद्दीन (24) रामनगर के तेलीपुरा का रहने वाला था. दूसरा मृतक मुसरसत अली उर्फ पप्पू (22) रामनगर की नई बस्ती गूलरघट्टी बिलाली मस्जिद के पास का रहने वाला था. जबकि तीसरे युवक का नाम सुलेमान उर्फ कल्लू है जो रामनगर के गूलरघट्टी का रहने वाला है.

रामनगर: हल्दुआ क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवक ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे जाकर भिड़ गये. इस घटना में दो युवक की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुआ है. घायल का इलाज पीरुमदारा के निजी अस्पताल नीमकरौरी में चल रहा है.

आज रामनगर के हल्दुआ में देर शाम एक सड़क दुर्घटना हुआ. जिसमें बाइक सवार तीन युवक एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पिछले के हिस्से से जा टकराए. घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए . आसपास के लोगों ने आनन-फानन में 108 को सूचना दी गई.

पढ़ें- परिसंपत्ति विवाद: दोनों राज्यों के बीच इस फॉर्मूले पर होगा बंटवारा, HC से केस वापस लेगी सरकार

सूचना पर तुरंत ही मौके पर 108 पहुंची. युवकों को रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय लाया गया. जहां दो युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

पढ़ें- परिसंपत्ति विवाद: दोनों राज्यों के बीच इस फॉर्मूले पर होगा बंटवारा, HC से केस वापस लेगी सरकार

बता दें कि मृतक नसीरुद्दीन (24) रामनगर के तेलीपुरा का रहने वाला था. दूसरा मृतक मुसरसत अली उर्फ पप्पू (22) रामनगर की नई बस्ती गूलरघट्टी बिलाली मस्जिद के पास का रहने वाला था. जबकि तीसरे युवक का नाम सुलेमान उर्फ कल्लू है जो रामनगर के गूलरघट्टी का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.