ETV Bharat / state

कॉर्बेट में शिकार करने की फिराक में थे तीन लोग, वनकर्मियों ने गश्त के दौरान दबोचा - कॉर्बेट में अवैध शिकार के प्रयास में तीन गिरफ्तार

कॉर्बेट पार्क के कालागढ़ वन प्रभाग की पाखरो रेंज में वनकर्मियों ने गश्त के दौरान अवैध शिकार की फिराक में आए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, तीन आरोपियों के पास से वनकर्मियों को शिकार का सामान भी बरामद हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 3:53 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में वनकर्मियों ने अवैध शिकार के प्रयास में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि देर रात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में रात्रि गश्त के दौरान वनकर्मियों ने एक जीप में सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 12 बोर की एक बंदूक, 17 जिंदा कारतूस और चाकू समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. वनकर्मियों की मानें तो आरोपी देर रात अवैध शिकार की फिराक में थे.

पढ़ें- अनुपमा रावत के समर्थन में ग्रामीणों ने थाने में बांधी भैंस, कार्यकर्ताओं पर मुकदमों का कर रहे हैं विरोध

आरोपियों के नाम-
1. सैयद जफर याब अली जैदी, निवासी कशरे काजिम, कोटला, जिला-मेरठ, उत्तरप्रदेश
2. फहीम, निवासी मोहल्ला नौमी, बढ़ापुर, जिला- बिजनौर, उत्तर प्रदेश.
3. इंतजार, निवासी मोहल्ला नौमी, बढ़ापुर, जिला- बिजनौर, उत्तर प्रदेश.

कॉर्बेट की कालागढ़ रेंज के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को देर रात अवैध शिकार के प्रयास में हाथियारों के साथ दबोचा गया है. इन तीनों व्यक्तियों को आज कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. टाइगर रिजर्व और आसपास के क्षेत्रों में वन्यजीव अपराधों की रोकथाम हेतु सघन गश्त व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ड्रोन तथा स्नीफर डॉग्स के माध्यम से भी निगरानी व चेकिंग की जा रही है.

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में वनकर्मियों ने अवैध शिकार के प्रयास में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि देर रात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में रात्रि गश्त के दौरान वनकर्मियों ने एक जीप में सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 12 बोर की एक बंदूक, 17 जिंदा कारतूस और चाकू समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. वनकर्मियों की मानें तो आरोपी देर रात अवैध शिकार की फिराक में थे.

पढ़ें- अनुपमा रावत के समर्थन में ग्रामीणों ने थाने में बांधी भैंस, कार्यकर्ताओं पर मुकदमों का कर रहे हैं विरोध

आरोपियों के नाम-
1. सैयद जफर याब अली जैदी, निवासी कशरे काजिम, कोटला, जिला-मेरठ, उत्तरप्रदेश
2. फहीम, निवासी मोहल्ला नौमी, बढ़ापुर, जिला- बिजनौर, उत्तर प्रदेश.
3. इंतजार, निवासी मोहल्ला नौमी, बढ़ापुर, जिला- बिजनौर, उत्तर प्रदेश.

कॉर्बेट की कालागढ़ रेंज के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को देर रात अवैध शिकार के प्रयास में हाथियारों के साथ दबोचा गया है. इन तीनों व्यक्तियों को आज कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. टाइगर रिजर्व और आसपास के क्षेत्रों में वन्यजीव अपराधों की रोकथाम हेतु सघन गश्त व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ड्रोन तथा स्नीफर डॉग्स के माध्यम से भी निगरानी व चेकिंग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.