रामनगर: नैनीताल के रामनगर स्थित पीरुमदारा क्षेत्र में कुछ लोग खेत में धान की कटाई कर रहे थे. तभी खेत में एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया, जिससे धान काट रहे लोगों के होश फाख्ता हो गए. वहीं, अजगर को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गए. वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया.
दरअसल, रामनगर के गांव पीरुमदारा में किसान सुखदेव सिंह खेत में धान की कटाई कर रहे थे. इस दौरान उन्हें एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि अजगर की लंबाई करीब 16 फीट थी. जिसके बाद उसकी सूचना वन विभाग को दी गई.
ये भी पढ़ें: कुमाऊं दौरे के बाद प्रीतम गढ़वाल में संगठन को देंगे धार, ये है कार्यक्रम
सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.