हल्द्वानीः एक एलआइसी कर्मचारी के बंद घर में चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों के सामान पर हाथ साफ किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. एलआईसी कर्मचारी ने मुखानी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.
मिली जानकारी के अनुसार, काठगोदाम स्थित एलआईसी के रीजनल कार्यालय में काम करने वाले एलआईसी कर्मचारी विरेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ एलआईसी की कॉलोनी में रहते हैं. उन्होंने तहरीर देते हुए कहा है कि 2 फरवरी को घर पर ताला लगाकर वे अपने परिवार सहित नैनीताल अपनी भतीजी की शादी में गए हुए थे. जब वो घर वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. घर से जेवरात गायब थे. विरेंद्र कुमार ने बताया कि करीब 4 तोले के सोने के आभूषणों के अलावा 6 तोला चांदी के आभूषण की चोरी हुई है.
पढ़ेंः वेलेंटाइन वीक की शुरुआत से सजे दून के बाजार, जानिए वेलेंटाइन डे का इतिहास
उधर, थाना प्रभारी सुशील कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. चोरों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.