हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण को फलने से रोकने के लिए देश व प्रदेश को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. बता दें, कोरोना संक्रमण को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए लोग सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. अगर बात हल्द्वानी कि करें तो यहां लॉकडाउन के पांचवें दिन बाजारों में 6 घंटे की आवश्यक वस्तुओं की खरीद कि छूट के बाद भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. जिससे साफ होता है कि कोरोना वायरस से लड़ने में हल्द्वानी की जनता बखूबी साथ निभा रही है.
बता दें कि मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान सुबह 7:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक आवश्यक वस्तु खरीदे जाने की छूट दी है, जिसका फायदा लेकर लोग अपनी रोजमर्रा की वस्तुएं खरीद रहे हैं. अगर बात हल्द्वानी कि करें तो यहां लॉकडाउन के पांचवें दिन बाजारों में 6 घंटे की आवश्यक वस्तुओं की खरीद कि छूट के बाद भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, हल्द्वानी में 1:00 बजे से पहले ही दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर अपने घर वापस जा रहा हैं. जबकि, सड़कों पर आवश्यक वाहनों को छोड़कर कोई वाहन नहीं चल रहे हैं. ऐसे में देखा जा सकता है कि कोरोना वायरस से लड़ने में हल्द्वानी की जनता बखूबी साथ निभा रही है.
पढ़े- ईंट भट्टा एसोसिएशन ने गरीबों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, जिलाधिकारी को सौंपे ढाई लाख रुपए
वहीं, लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर केवल पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अलावा कोई भी व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा है यहीं नहीं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के दौरान कई लोगों पर पुलिस कानूनी कार्रवाई भी कर चुकी है.