हल्द्वानी: नैनीताल जिले में पिछले 6 महीनों में वन तस्करों ने 19 बार वन विभाग की गश्ती टीम पर जानलेवा हमला किया है. बीते शनिवार को वन तस्करों ने एक बीट वाचर की गोली मारकर हत्या कर दी, वहीं एक को घायल कर दिया. इसके साथ ही 18 जून को वन तस्करों ने निर्माणाधीन चिड़ियाघर में 150 से अधिक बेशकीमती हरे पेड़ों को काट कर वन विभाग और जिला प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
लगातार वन तस्करों की इस घटना ने वन विभाग के सुरक्षा तंत्र की पोल खोल कर रख दी है. नैनीताल जिले में लगातार वनों की तस्करी की घटनाएं बढ़ रही हैं. वन तस्कर बेखौफ वनों से बेशकीमती खैर, सागौन के पेड़ों का दोहन कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग इन तस्करों पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है.
वहीं, वन महकमा सुरक्षा में कमी का कारण पर्याप्त फोर्स और आधुनिक हथियारों का उपलब्ध न होना बता रहा है. वन विभाग कर्मचारी अभी भी पुराने संसाधनों के सहारे काम कर रहे हैं. वन तस्करों और वन विभाग कर्मचारियों के बीच 19 ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जो जानलेवा रही हैं. जिसका नतीजा शुक्रवार को देखने को मिला है. जहां वन तस्करों ने अवैध तस्करी रोकने पर एक बीट वाचर को गोली मार दी. वहीं, एक को घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें: DM का REALITY CHECK: तीर्थयात्री बनकर पहुंचे मंगेश घिल्डियाल, मचा हड़कंप
जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि पुलिस महकमे और वन विभाग के साथ संयुक्त बैठक की गई है. साथ ही वन तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.