नैनीताल: इन दिनों सरोवर नगरी नैनीताल के कई गांवों में गुलदार का आतंक छाया हुआ है. गुलदार चार खेत,नारायण नगर समेत सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई दे रहे हैं. जिससे स्थानीय लोग सहमे हुए हैं. वहीं लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना है कि दिन के समय उनके ग्रामीण क्षेत्रों में करीब चार गुलदार बेखौफ घूम रहे हैं. गुलदार घरों की छतों और आंगन में घूम रहे हैं. जिस वजह से ग्रामीण खौफजदा हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में करीब 15 दिनों से गुलदार दिखाई दे रहे हैं. गुलदार ग्रामीण क्षेत्रों में कई बकरियों समेत कुत्तों को अपना शिकार बना लिया है.
ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग द्वारा गांव में बाघों को पकड़ने के लिए पिंजरा और कैमरा ट्रैप लगाया गया. लेकिन शातिर गुलदार पिंजरे के अंदर से बकरी को खा कर भाग गया. गुलदार के भागने के बाद से ग्रामीणों का डर पहले से ज्यादा बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें: आखिर कौन लगा जाता है यहां शवों को ठिकाने? अज्ञात लाशों का कब्रगाह बनता जा रहा जिला
ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में हर रोज गुलदारों का खतरा बढ़ता जा रहा है. तकरीबन चार गुलदार दिन-रात घूम रहे हैं. जिससे ग्रामीण दहशत में हैं और उन्होंने विभाग से जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग है.