ETV Bharat / state

हल्द्वानी में बंद रेलवे फाटक से बाइक निकालने पर RPF ने काटा चालान, गुस्साए व्यापारी - Ruckus between RPF and traders

लालकुआं में बंद रेलवे फाटक से बाइक निकालने पर आरपीएफ व व्यापारियों के बीच गहमागहमी हो गई. आरपीएफ ने युवक की बाइक का चालान कर दिया. वहीं, व्यापारियों ने आरपीएफ की कार्रवाई का विरोध करते हुए दुकानें बंद करने की चेतावनी दी है.

lalkuan
लालकुआं
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 1:12 PM IST

हल्द्वानीः लालकुआं में बंद रेलवे फाटक से बाइक निकालने पर आरपीएफ और स्थानीय व्यापारियों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. इस दौरान घंटों हंगामा हुआ. आखिर में आरपीएफ के आगे व्यापारियों की एक ना चली और आरपीएफ ने स्थानीय युवक की बाइक कब्जे में लेकर चालान की कार्रवाई की. वहीं, व्यापारियों ने आरपीएफ की कार्रवाई के विरोध में दुकानें बंद करने की चेतावनी दी है.

जानकारी के मुताबिक लालकुआं में बंद रेलवे फाटक के बगल से शहर के एक व्यापारी द्वारा बाइक निकालने का प्रयास किया जा रहा था. इस दौरान गेट पर मौजूद आरपीएफ महिला कर्मी ने बाइक सवार को रोककर चालान की कार्रवाई शुरू की. इस पर बाइक सवार भड़क गया. इस दौरान लालकुआं व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कई व्यापारी मौके पर पहुंच गए और चालान का विरोध करने लगे. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि रेलवे प्रशासन और आरपीएफ तानाशाही रवैया अपनाते हुए बेवजह कार्रवाई कर रहा है. इस तरह व्यापारियों और रेलवे कर्मचारियों के बीच घंटों हंगामा हुआ.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में दबंगई दिखाने पर हरियाणा के पर्यटकों की पिटाई, मामूली बात पर हुआ विवाद

करीब 1 घंटे तक रेलवे फाटक पर हंगामा होता रहा. सूचना के बाद बड़ी संख्या में आरपीएफ के सैनिक भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद आरपीएफ ने बाइक को कब्जे में लेते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू की. वहीं, व्यापारियों ने भी आरपीएफ की इस कार्रवाई का विरोध जताते हुए दुकानें बंद करने की चेतावनी दी है.

हल्द्वानीः लालकुआं में बंद रेलवे फाटक से बाइक निकालने पर आरपीएफ और स्थानीय व्यापारियों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. इस दौरान घंटों हंगामा हुआ. आखिर में आरपीएफ के आगे व्यापारियों की एक ना चली और आरपीएफ ने स्थानीय युवक की बाइक कब्जे में लेकर चालान की कार्रवाई की. वहीं, व्यापारियों ने आरपीएफ की कार्रवाई के विरोध में दुकानें बंद करने की चेतावनी दी है.

जानकारी के मुताबिक लालकुआं में बंद रेलवे फाटक के बगल से शहर के एक व्यापारी द्वारा बाइक निकालने का प्रयास किया जा रहा था. इस दौरान गेट पर मौजूद आरपीएफ महिला कर्मी ने बाइक सवार को रोककर चालान की कार्रवाई शुरू की. इस पर बाइक सवार भड़क गया. इस दौरान लालकुआं व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कई व्यापारी मौके पर पहुंच गए और चालान का विरोध करने लगे. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि रेलवे प्रशासन और आरपीएफ तानाशाही रवैया अपनाते हुए बेवजह कार्रवाई कर रहा है. इस तरह व्यापारियों और रेलवे कर्मचारियों के बीच घंटों हंगामा हुआ.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में दबंगई दिखाने पर हरियाणा के पर्यटकों की पिटाई, मामूली बात पर हुआ विवाद

करीब 1 घंटे तक रेलवे फाटक पर हंगामा होता रहा. सूचना के बाद बड़ी संख्या में आरपीएफ के सैनिक भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद आरपीएफ ने बाइक को कब्जे में लेते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू की. वहीं, व्यापारियों ने भी आरपीएफ की इस कार्रवाई का विरोध जताते हुए दुकानें बंद करने की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.