बरेली: दो दिन पहले नैनीताल जिले के लालकुआं से अपहृत बच्ची शनिवार को बरेली से बरामद कर ली गई. बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र निवासी पेंटर ने लालकुआं में किराये के मकान में रहने वाले फल विक्रेता की 12 साल की नाबालिग बेटी को अगवा कर उसको दो दिन अपने पास रखा. आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के साथ ही उसके साथ मारपीट की. शनिवार को आरोपी किशोरी को छोड़कर फरार हो गया. ग्राम प्रधान की सूचना पर किशोरी पुलिस को सौंप दी गई.
चीज दिलाने के बहाने किशोरी को किया अगवा
मीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बब्लू उर्फ वाजिद लालकुआं जिला नैनीताल में किराए के मकान पर रहकर पेंटिंग का काम करता है. उसी मकान में शाहबाद रामपुर निवासी सय्यूब अली भी परिवार सहित किराए पर फल का ठेला लगाकर अपनी गुजर बसर कर रहे थे. 31 दिसबंर को पेंटर बब्लू सय्यूब अली की छोटी पुत्री को चीज दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. आरोपी रात भर अपने किसी रिश्तेदारी के घर पर रुका. सुबह अनहोनी की आशंका से वह किशोरी को हल्दी खुर्द गांव में छोड़कर भाग गया.
ग्राम प्रधान ग्राम ने इस बात की सूचना मीरगंज पुलिस को दी. पुलिस किशोरी को थाना ले आई और उससे पूछताछ की. किशोरी ने अपने साथ घटी घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने किशोरी के माता-पिता से बात की. साथ ही पीड़िता से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस कार्रवाई करने की कोशिश कर रही है.