हल्द्वानी: लेखक और निर्देशक रफत अब्बास अली द्वारा निर्देशित की गई वेब सीरीज हैप्पी बर्थडे का हल्द्वानी में टीज़र और पोस्टर रिलीज किया गया. इस मौके पर फिल्म से जुड़े कलाकार और फिल्म के सहयोगी पार्टनर मौजूद रहे. टीजर लॉन्च के दौरान बताया गया कि वेब सीरीज हैप्पी बर्थडे के माध्यम से भटकते बच्चों और युवाओं के साथ होने वाली घटनाओं को दर्शाया गया है.
फिल्म का डायरेक्टर नदीम खान ने बताया कि वेब सीरीज फिल्म हैप्पी बर्थडे के माध्यम से बच्चों और युवाओं द्वारा गलत रास्ते पर जाने से कैसे रोका जा सकता है, इसे दर्शाया गया है. उन्होंने बताया कि बच्चों द्वारा अभिभावक और माता-पिता से झूठ बोलकर कहीं भी चले जाते हैं और माता-पिता को पता नहीं होता है कि उनका बच्चा कहां गया है. ऐसे में युवा गलत रास्ते पर चले जाते हैं, जो पूरे परिवार के लिए परेशानी का सबब बन जाता है.
ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र का बड़ा बयान- दिल्ली किसान हिंसा में मिले पाकिस्तानी हाथ के सबूत
फिल्म के माध्यम से बच्चों और युवाओं को गलत समाज में नहीं जाने और झूठ नहीं बोलना से रोका गया है. साथ ही अभिभावकों को भी अपने बच्चों के प्रति कितनी जिम्मेदारी हो, इसको भी दर्शाया गया है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से उत्तराखंड के युवाओं को फिल्म में काम करने का मौका भी मिला है, इसमें सभी कलाकार स्थानीय है.